विज्ञान प्रदर्शन

डिजिटल तारामंडल

डिजिटल तारामंडल हमारे ब्रह्मांडीय पड़ोसियों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए ब्रह्मांड के माध्‍यम से आपको आश्‍चर्यजनक यात्रा पर ले जाता है। केन्‍द्र का भ्रमण कर अंतरिक्ष यात्रा का आनन्‍द प्राप्‍त करें तथा तारों का आश्‍चर्यजनक उद्भव एवं विस्‍फोटक अंत देखें।

इस तारामंडल का उद्घाटन ९ फरवरी, २०१७ को किया गया और अब यह लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्‍द्र बन गया है। यह वि‍भिन्‍न ब्रह्ंमाडीय घटनाओं का सम्‍मोहनकारी अनुभव प्रदान करता है और अंतरिक्ष एवं खगोल के वैज्ञानिक ज्ञान को आम लोगों के लिए रोचक अंदाज में सहज-सुलभ बनाता है।

समय : १०:०० बजे पूर्वाह्न, ११:०० बजे पूर्वाह्न, १२:०० बजे दोपहर, १२:३० बजे अपराह्न, २:०० बजे अपराह्न, ३:०० बजे अपराह्न, ४:०० बजे अपराह्न, ४:३० बजे अपराह्न, ५:०० बजे अपराह्न, ५:३० बजे अपराह्न, ६:०० बजे अपराह्न।

स्‍थल : विज्ञान पार्क में अंतरिक्ष एवं खगोल विज्ञान केन्‍द्र।

प्रदर्शन प्रकार : दत्‍त शुल्‍क।

3 विमीय प्रेक्षागृह

पृथ्‍वी दिवस समारोह के अवसर पर २२.०४.२०१८ को ‘द ग्रेट वाल ऑफ चाइना’ शीर्षक ३ विमीय फिल्‍म का उद्घाटन किया गया। श्री असीम कुमार पात्रा, प्रभारी अधिकारी, जीआरपीएफ, दीघा फ्लैग स्‍टेशन ने ३ विमीय फिल्‍म का उद्घाटन मोहम्‍मद हसनेम, स्‍टेशन मास्‍टर (प्रभारी), दीघा फ्लैग स्‍टेशन की उपस्थिति में किया।  आप अनुप्राणन दुनिया के ३-विमीय का रोमांचक अनुभव प्राप्‍त करने के लिए केन्‍द्र का दौरा अवश्‍य करें।

समय : १०:०० बजे पूर्वाह्न, १२:०० बजे दोपहर, १२:३० बजे अपराह्न, २:०० बजे अपराह्न, ३:३० बजे अपराह्न, ४:०० बजे अपराह्न, ४:३० बजे अपराह्न, ५:०० बजे अपराह्न, ५:३० बजे अपराह्न, ६:०० बजे अपराह्न।

स्‍थल : ३ विमीय थियेटर हॉल।

प्रदर्शन प्रकार : दत्‍त शुल्‍क।

तारामंडल प्रदर्शन

तारामंडल सुवाह्य छोटा तारामंडल है जो हवाई गुम्‍बद के साथ एकल प्रक्षेपण प्रणाली से युक्‍त है जिसमें विद्यार्थी एवं पर्यटक-दर्शक प्रारंभिक खगोल का अंत:क्रियात्‍मक ज्ञानार्जन आनन्‍द के साथ कर सकते हैं। तारामंडल प्रदर्शन में २५ दर्शक एक बार में शामिल किये जा सकते हैं। प्रदर्शन के दौरान आप तारों, नक्षत्रों, राशि चक्रों और नित्‍य खगोलीय प्रक्रिया से रात्रि कालीन आकाश में परिचित हो सकते हैं।

समय : ९:३० बजे पूर्वाह्न, ११:३० बजे पूर्वाह्न, १:३० बजे अपराह्न, २:३० बजे अपराह्न, ४:३० बजे अपराह्न।

स्‍थल : तारामंडल हॉल।

प्रदर्शन प्रकार : दत्‍त शुल्‍क।

अप्रत्‍याशित विज्ञान प्रदर्शन

अप्रत्‍याशित विज्ञान प्रदर्शन में आप जारी प्रयोग से प्रत्‍यक्ष अन्‍त: क्रिया कर सकते हैं। आप जो परिणाम प्राप्‍त करते हें, वह निर्धारित माइंड सेट से बिल्‍कुल भिन्‍न होता है।

समय : ११:०० बजे पूर्वाह्न, १:०० बजे अपराह्न, ४:०० अपराह्न।

स्‍थान : प्रेक्षागृह।

प्रदर्शन प्रकार : दत्‍त शुल्‍क।

विज्ञान जादू एवं चमत्‍कार प्रदर्शन

विज्ञान जादू एवं चमत्‍कार प्रदर्शन का संचालन लोगों में तार्किक दिमाग विकसित करने के उद्देश्‍य से किया गया है और यह दर्शाता है कि हर चमत्‍कार के पीछे विज्ञान की अवधारणा कार्य करती है।

समय : १०:०० बजे पूर्वाह्न, १२:०० बजे दोपहर, ५:०० बजे अपराह्न।

स्‍थान : प्रेक्षागृह।

प्रदर्शन प्रकार : दत्‍त शुल्‍क।