Annual Science Quiz

वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

स्‍कूली विद्यार्थियों के लिए दीघा विज्ञान केन्‍द्र में वार्षिक विज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी का आयोजन किया जाता है। दो प्रारंभिक चक्र(स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट) आयोजित किये गये। यह प्रश्‍नोत्‍तरी कनिष्‍ठ (VI और VII) तथा वरिष्‍ठ (VIII और X) विद्यार्थियों के लिये आयोजित की जाती है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्‍कूल तीन विद्यार्थियों की एक टीम भेज सकता है।

Scroll to Top