Home

दीघा विज्ञान केन्‍द्र

में आपका स्वागत है

१९९७ से विज्ञान संप्रेषित करते हुए

दीघा विज्ञान केन्‍द्र भारत सरकार, संस्‍कृति मंत्रालय के राष्‍ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् के तत्‍वाधान में कार्यरत बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय की एक सह इकाई है। भारत सरकार द्वारा इस केन्‍द्र का निर्माण पर्यटकों, ग्रामीण समुदायों, विद्यार्थियों को विभिन्‍न प्रकार के वैचारिक टीकों और प्रौद्योगिकी प्रतिकृतियों तथा विवरण मूलक विज्ञान शिक्षा या जागरूकता कार्यकलापों के माध्‍यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के ज्ञान को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्‍य से किया गया है। समुद्री तट के अतिरिक्‍त, ३१ अगस्‍त, १९९७ को अपने स्‍थापना काल से पर्यटकों एवं विद्यार्थी समुदाय के लिए दीघा विज्ञान केन्‍द्र आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है।

Scroll to Top