नवप्रवर्तन केन्‍द्र

शीघ्र ही नवप्रवर्तन केन्‍द्र का उद्घाटन किया जाना है । हाई स्कूल (कक्षा VI से XII) एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए यह एक विज्ञान प्रयोगशाला है जहॉं विद्यार्थियों को सृजनात्‍मक एवं नवप्रवर्तनकारी कार्यकलापों के लिए शामिल किया जाता है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य विवेचनात्‍मक सोच, नवप्रवर्तन एवं व्‍यावहारिक समस्‍या समाधान को विज्ञान परियोजनओं एवं प्रायोगिक कार्यकलापों को बढ़ावा देना है। नवप्रवर्तन केन्‍द्र के विस्‍तृत भाग हैं: प्रसिद्धि हॉल: नवप्रवर्तक एवं आविष्‍कारक नवप्रवर्तनकारी संसाधन केन्‍द्र, नवप्रवर्तनकारी प्रयोगशाला और तकनीकी प्रयोगशाला : रोबोटिक्‍स एंड माइक्रो प्रॉसेसर प्रोग्रामिंग फैसिलिटि।