Bio-Tech Lab

जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला

दीघा विज्ञान केन्‍द्र की जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला जिज्ञासा आधारित प्रयोगशाला परीक्षण और प्रायोगिक कार्यकलापों के लिए अत्‍याधुनिक सुविधाऍं प्रदान करती है जिससे विद्यार्थियों को जैव प्रौद्योगिकी की संभावनाओं एवं इसके उपकरणों एवं तकनीकों को बेहतर ढंग से जानने-समझने में मदद मिलती है। प्रयोगशाला में आधुनिकतम उपकरण हैं जिससे मौलिक कोशिका जीव विज्ञान से प्रारंभ कर आधुनिक डीएनए विश्‍लेषण तक विभिन्‍न जैव प्रौद्योगिकी प्रयोग संचालित किये जा सकते हैं।

प्रयोगशाला में जेल इलेक्‍ट्रोफोरेसि‍स प्रणाली, माइक्रोपिपेट्टस, यूवी ट्रांस-इल्‍यूमिनिटेर, ऑटोक्‍लेव, सेंट्रीफ्यूग्‍स, जल स्‍नान, फ्रीजर, उष्‍माचित्र, मैग्‍नेटिक स्‍टीरर, पीएच मीटर, डेसिकेटर्स और अन्‍य जैव प्रौ़द्योगिकी उपकरण है जो अर्थपूर्ण प्रयोगों के लिए महत्‍वपूर्ण है। यह प्रयोगशाला प्रायोगिक कार्यकलापों एवं प्रयोगशाला प्रयोगों के निष्‍पादन के लिए एक साथ ३० विद्यार्थियों को शामिल कर सकती है।

Scroll to Top