कोलकाता से २०० किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण परिवेश में दीघा एक छोटा समुद्र तटीय शहर है। दीघा भारत के पूर्व तट पर २१°३६’N अक्षांश एवं ८७°३०’E देशांतर पर अवस्थित है। यहॉं का समुद्री किनारा इतना शांत एवं स्थिर है कि यहॉं कार भी चलायी जा सकती है।
यह केन्द्र सुबह ९:०० बजे से सायं ७:०० बजे तक खुला रहता है। टिकट खिड़की सुबह ९:०० बजे से सायं ६:३० बजे तक खुली रहती है।
कैसे पंहुचे
दीघा में दीघा विज्ञान केन्द्र अवस्थित है जो कोलकाता से १८५ किलोमीटर की दूरी पर है। यह स्थान कोलकाता के साथ ट्रेन एवं सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है।
रेल : हावड़ा/संतरागाछी/खड़गपुर सिलीगुडी से दीघा के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं।
सड़क : कोलकाता/हावड़ा/खड़गपुर/मिदनापुर से दीघा के लिए लगातार बस सेवाऍं उपलब्ध हैं। एस्प्लानेड या धरमतला से सीएसटीसी एवं एसबीएसटीसी की बसें खुलती हैं और वहॉं पहुँचने में औसतन ५ घंटे का यात्रा समय लगतहै।