Objectives

obj-p

उद्देश्य

  • लोगों में वैज्ञानिक मनोभाव एवं मिज़ाज को विकसित करने तथा उनमें आम जागरूकता उत्‍पन्‍न करने, अन्‍तर्निविष्‍ट करने तथा बनाये रखने के उद्देश्‍य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास तथा उद्योग एवं मानव कल्‍याण में उनके प्रयोग को चित्रित करना।
  • विद्यार्थियों एवं आम लोगों के हित के लिए शहरों, कस्‍बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान-प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना।
  • स्‍कूलों-कॉलेजों में विज्ञान शिक्षा को संपुष्‍ट करना ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता प्रस्फुटित हो।
Scroll to Top