क्रियात्मक योग्यता केन्द्र और दीर्घावकाश रूचिकर्म शिविर
बालकों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने तथा उनकी प्रयोग एवं खोज की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए दीघा विज्ञान केन्द्र कम लागत वाली सामग्रियों के उपयोग से वैज्ञानिक अवधारणओं को दर्शाते हुए वैज्ञानिक परियोजनओं एवं प्रयोगों के लिए सुविधाऍं प्रदान करता है। रूचि कर्म शिविरों का आयोजन ग्रीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश के समय किया जाता है।