Creative Ability Centre and Vacation Hobby Camp

क्रियात्‍मक योग्‍यता केन्‍द्र और दीर्घावकाश रूचिकर्म शिविर

बालकों की सृजनात्‍मकता को प्रोत्‍साहित करने तथा उनकी प्रयोग एवं खोज की प्र‍वृत्ति को बढ़ावा देने के लिए दीघा विज्ञान केन्‍द्र कम लागत वाली सामग्रियों के उपयोग से वैज्ञानिक अवधारणओं को दर्शाते हुए वैज्ञानिक परियोजनओं एवं प्रयोगों के लिए सुविधाऍं प्रदान करता है। रूचि कर्म शिविरों का आयोजन ग्रीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश के समय किया जाता है।

Scroll to Top