Science Camp

विज्ञान शिविर

भूगोल एवं मौलिक खगोल विज्ञान, भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, रोबोटिक्‍स इत्‍यादि विषयों पर प्रतिवर्ष ग्रीष्‍मावकाश एवं पूजा की छ़ुट्टियों के दौरान दो सप्‍ताह की अवधि के लिए दीर्घावकाश विज्ञान शिविरों में विद्यार्थियों को प्रयोग करने एवं रोचक विज्ञान परियोजनाऍं बनाने का अवसर प्राप्‍त होता है। कक्षा V से XII तक के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं।

सीटों के भरने तक प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर नामांकन किया जाता है।

Scroll to Top