Science Demonstration Lecture

विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान

कक्षा VI से XII तक के माध्‍यमिक स्‍तर के स्‍कूली विद्यार्थियों के लिए विज्ञान में विभिन्‍न पाठ्यक्रमों के विषयों पर प्रयोग आधारित विज्ञान प्रदर्शन व्‍याख्‍यान की एक श्रृंखला संरचित की गयी है। ये प्रदर्शन व्‍याख्‍यान मनोरंजक गणित, हवा के गुण, द्रव, अम्‍ल, क्षार एवं लवण के गुण इत्‍यादि विषय पर प्रायोगिक प्रयोगों और बहुमाध्‍यम प्रस्‍तुति से युक्‍त हैं। ।

अवधि : प्रत्‍येक एसडीएल एक घंटे का है।

न्‍यूतम बैच साइज : ५० विद्यार्थी ( अग्रिम बुकिंग आवश्‍यक)

Scroll to Top